लालच की इंतहा

छग की राजधानी रायपुर के पास के एक गांव मे जब एक व्यक्ति पंच के चुनाव मे हार गया तो उसने सड़क पर खड़े होकर सरेआम जनता को गालियां देते हुए अपना पैसा और अन्य सामान जनता से वापस मांगा उसने लोगों पर आरोप लगाया कि तुमने मुझे चुनाव में वोट नही दिया और मुझसे नकद राशि शराब और अन्य घरेलू सामान ले लिया वो बोला कि मेरा पैसा और सामान मुझे वापस दो इस पर गुस्साई भीड़ ने उसका पैसा और सामान सड़क पर लाकर रख दिया जब वहां पुलिस आई तो हारा  हुआ प्रत्याशी वहां से फरार हो गया।      यह घटना हमारी प्रजातांत्रिक व्यवस्था और चुनावी प्रणाली को चुनौती तो ही बल्कि वोट के बदले नोट लेने वाली जन प्रवत्ति पर भी गंभीर सवालिया निशान लगाती है