भाजपा के साथ रहने के कारण मै अपने पिता बाल ठाकरे जी के उस स्वप्न को पूरा नहीं कर पा रहा था कि मै किसी शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनापाता मैने अपने बचपन से सत्ताऔर शक्ति को बहुत पास से देखा है पर अब परिस्थितियों में आए बदलावों को देखते हुए मैंने स्वयं सत्ता की बागडोर सम्हालने का निर्णय लिया भाजपा चुनाव पूर्व हमसे किये वादों को निभा पाने मे असफ़ल रही है श्री ठाकरे ने कहा कि किसी भी विचार से बड़ा देश होता है
देश सर्वोपरि