फांसी

निर्भया के दोषियों को अब3 मार्च को सुबह फांसी होगी कोर्ट ने तीसरी बार डैथ वारंट जारी किया है सात वर्षों से अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत आशा देवी को एक बार फिर लग रहा है कि इस बार दरिन्दे फांसी पर झूल ही जायेंगे पर अगर फिर से कोई कानूनी अड़चन आई तो फांसी फिर टल जाएगी देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार फिर इंसाफ का मखौल तो नही उड़ेगा?