काम को लेकर प्रतिबद्धता लगन और समर्पण अगर हमको सीखना हो तो कोई अमिताभ बच्चन से सीखे अभी पिछले दिनों जब अमितजी से उनके डॉक्टरों ने कहा कि अमितजी आपने बहुत काम कर लिया अब आपको आराम करना होगा तो जवाब मे उनसे मेगा स्टार ने कहा कि अभी आराम का वक़्त नहीं आया है मैं अपने कमिटमेन्ट पूरे करने के बाद ही आराम करूँगा यहां उल्लेखनीय होगा कि इस समय बच्चन की झुंड चेहरे गुलाबो सिताबो ब्रम्हास्त्र आदि कई फिल्में विभिन्न चरणों मे हैं कमाल है कि युवा बहुल इस देश की ऊर्जा का प्रतीक एक 77 वर्ष का वृद्ध है जो अपने को आज भी जवान ही समझता है
प्रतिबद्धता