न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत की आज की हार को जुझारू हार कहा जा सकता है पहले तो चहल सहित हमारे गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाज़ी जिसने कीवीज़ को272 के छोटे स्कोर पर रोक दिया क्योंकि यह पिच बल्लेबाज की मदद करती है वहीं रोहित शर्माऔर शिखर धवन के बिना मैदान में उतरी भारतीय टीम पृथ्वी और विराट के जल्दी आउट होने से टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई थी पर जडेजा और पुछल्ले बल्लेबाज सैनी के हौसले ने मैच को रोमांचक मुकाबले में बदल दिया था पर हर दिन आपका नही होता श्रृंखला ज़रूर गवां दीपर अगला मैच हमारा होगा ये भरोसा तो हमेशा रहनाही चाहिए
उम्मीद