वाह रे हम

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प को उनके भारत प्रवासपर अहमदाबाद मे ट्रम्प के मार्ग में पड़ने वाली झुग्गी बस्ती की गंदगी न दिखाई दे इसलिए उस के सामने दीवार बना कर उसे ढांक दिया है वहीं आगरा मे ट्रम्प को प्रदूषित यमुना नदी से बदबू न आये तो यमुना में 500 क्यूसेक ताज़ा पानी छोड़ा गया है  वाह रे हमारी नॉटंकी चीजों को सुधारने की जगह हम थेगड़े लगाने मे विश्वास करते हैं