एक हौलनाक तथ्य सामने आया है कि जब निर्भया पर ज़ुल्म ढाया जा रहा था तब ये दरिन्दे हंस रहे थे जो किसी के मानवीय संवेदनाओं और मौलिक अधिकारों की परवाह नहीं करते उनके अधिकारों की चिंता की जा रही है हम उम्मीद करते हैं कि पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी यह डेथ वारंट अंतिम होगा और 20 मार्च को सुबह ये इंसान रूपी भेड़िये फांसी पर टांग दिए जाएंगे
भेड़िये