जागरूकता

 त्रासदी की भयावहता को समझने मे हम अभी भी असमर्थ हैं अधिंकांश जनता बचाव के उपायों की अनदेखी कर रही है सदियों की गुलामी अशिक्षा और असमानता की शिकार जनता को चीजों  की गंभीरता समझ नही आ रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयास प्रशंसा के पात्र हैं पर जब भारत कोरोना के तीसरे चरण के मुहाने पर खड़ा है तब हम सब जाग जाएं क्योंकि जब अमरीका इटली स्पेन जैसे सभ्य देशों का यह हाल हुआ है तो हमारा क्या हश्र होगा इसकी कल्पना भी नही की जा सकतीहैजगरुक्त