महामारी का वायरस

सब बंद होता जा रहा है मंदिर मॉल दफ्तर  और सुने पड़े हैं बाज़ार लोग धीरे धीरे अपने घरों मे बंद होते जा रहे हैं हर ओर मौत की आशंका का सन्नाटा पसरा हुआ है ऐसा भी दौर आएगा कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये संसार एक दिन एक विशाल जेल में तब्दील हो जाएगा