आज मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश वासियों केहित मे कई वादे किए ख़ासतौर पर किसानों और मज़दूरों के हितों के लिए
अब हम मासिक पाक्षिक और छोटे दैनिक अखबारों के पिछले डेढ़ साल से रुके विज्ञापन के भुगतान भी मुख्यमंत्री जी करवा दें तो हम आर्थिक रूप से कमज़ोर पत्रकार भी इस संकटकाल का मुकाबला कर सकें और सरकार और समाज का साथ दे सकें