रेलवे

अरबों रुपए के घाटे को सहन कर चुकी रेलवे का धैर्य अब जवाब दे चुका है अंततः80 फीसदी यात्री ट्रेन 14 अप्रैल रात12 से आमजन के लिए खुल जाएंगी अब देखना यह है कि रेल प्रशासन कोरोना महामारी के अभूतपूर्व संकट के बीच कितनी सूझ बूझ से काम लेता है कि लोग बिना संक्रमित हुए गन्तव्य पर पहुंच जाएँरेल्वे