कोरोना संकट के मद्देनजर राजधानी भोपाल से सटे हुए शहर सीहोर में पहले प्रशासन सुबह8 से दोपहर12 बजे तक की ढील देरहा था पर जब इंदौर भोपाल में कोरोना मामलों मे वृद्धि हुई तो जिला प्रशासन ने कर्फ़्यू में 2 घंटे की ही छूट देने का फैसला कर लिया यानी सुबह 8 से 10 अब दूध दवा सब्ज़ी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है मात्र दो घंटे की छूट से बाजार में अफरा तफरी मच जाती है सोशल डिस्टेंस का नियम भी टूट जाता है प्रशासन को एक घंटे का समय और देना चाहिए यानी 8 से11
समय बढ़े