कोरोना अब तुम डरो अब तुम्हारी उम्र ज़्यादा नही बची है हम सभी भारतीयों ने तुम्हें जड़ से उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है वो समय आ रहा है जब नई सुबह के नए सूर्य के प्रकाश में चिड़ियों का चहचहाना शुरू होगा स्कूल जाते बच्चों के शोर से ये दुनिया भर जाएगी लोग अपने काम पर जाने लगेंगे हाट बाज़ार मेले ठेले फिर सजने लगेंगे ये पृथ्वी फिर जी उठेगी हम सब तुम्हारे ख़ौफ़ मे बहुत जी लिए अब तुम डरो वक्त आगया है तुम्हारी विदाई का
विदाई