विगत दो दिनों में दो महान प्रतिभाओं का जाना बेहद दुखद है ऋषि कपूर और इरफान खान वैसे ही कोरोन्स से लाखों मौत और अब इन सितारों का जाना मशहूर कपूर खानदान के बेहद खूबसूरत और उम्दा कलाकार ऋषि जी का 67 की ही उम्र में जाना सबको रुला गया
इरफान सितारों की भीड़ में अलग थे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से निकल कर इस बोलती आंखों वाले कलाकार ने अपने अभिनय के बल पर मुम्बई में जगह बनाई थी वे ओमपुरी नसीर अमरीश पुरी परेश रावल और अनुपम खेर की श्रेणी के आर्टिस्ट थे इन दो दिग्गजों को मेरा आखिरी सलाम