हादसा

फुटपाथ पे सो जाते हैं अखबार बिछा के


मज़दूर कभी नींद की गोली नही खाते


पर कल औरंगाबाद के निकट रेलवे ट्रैक पर सोये एक दर्ज़न के करीब अभागे मज़दूरों को तो फूटपाथ भी मयस्सर नही था सब रेल से कट कर मर गए समझ नही आता कि इन्हें किसने मार दिया रेल ने की लाचारी गरीबी या हालात ने