जागरूकता

जब आप कोई खबर सुनते हैं जो किसी सम्वेदन शील मुद्दों से जुड़ी हो तो कृपया कहीं और चर्चाकरने के पूर्व उस ख़बर की सच्चाई भी जांच लें क्योंकि वो खबरें किसी असामाजिक तत्व की अशांति फैलाने की नीयत की अफवाह भी हो सकती है कृपया एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दें और समाज की शान्ति भंग न होने दें