प्रबल आशावाद

वो सुबहा कभी तो आएगी


जब अम्बर झूम के नाचेगा


जब धरती नगमे गायेगी


वो सुबहा कभी तो आएगी


साहिर लुधियानवी 


हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार एवम शायर साहिर साहब ने राज कपूर साब की फ़िल्म के लिए ये गीत लिखा था आज महा विपदा के इस समय मे हम सब को साहिर जैसा आशावाद अपने मन की इच्छाशक्ति मे रखना होगा याद रहे आशावाद हमे इस संकट से उबारेगा