ग्रहण

आज सूर्य ग्रहण था पर


पिछले कई महीनों से


हम सब पर ग्रहण लगा है


हमारे जीवन पर 


हमारी आज़ादी पर


।मानव स्वास्थ्य पर


हमारे काम पर


हमारी अर्थव्यवस्था पर


हमारी उमंगों पर


ये ग्रहण एक अजनबी वायरस


ने लगाया है


ये तेज़ी से मनुष्यता


को निगल रहा है


इसका नाम आप सब


जानते हैं


कोरोना


क्या हम कभी


उबर पाएंगे


हम जीत पाएंगे 


इस आपदा से


अखिल पगारे