<no title>शहीदों को नमन

चीन के चरित्र से पूरी दुनिया वाकिफ है एशिया में निर्णायक दादागिरी से प्रभुत्व जमाना पड़ोसी देशों को दोस्ती का झूठा प्रलोभन दे कर उनकी पीठ में छुरा भोंकना उसकी पुरानी आदत है कल ही उसने भारतीय सैनिकों पर पीछे से हमला कर हमारे एक सैन्य अधिकारी और बीस जवानों को शहीद कर दिया इस समय चीनी कायरता से हमारे पूरे देश मे भयानक रोष है चीन के प्रति कल हमारे बहादुर जवानों ने चीन को मुह तोड़ जवाब देते हुए  उसके 40 जवानों को ढेर कर दिया चीन को किसी गलतफहमी में नही रहना चाहिए यह 1962 वाला भारत नही 2020 वाला भारत है जो हर मोर्चे पर चीन को करारा जवाब दे सकता है कल शहीद हुए भारतीय सैनिकों को हमारा नमन और शत शत प्रणाम