युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का इस तरह से जाना हर भारतवासी को खल गया काफी जल्दी उसे बड़ी सफलताएं मिलीं जो लाखों में किसी इक्का दुक्का को ही नसीब होती है । पर न जाने किस वजह से सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया यह समझ के बाहर है काश वो थोड़ा सा सोच समझ से कम लेता तो हम एक अत्यंत होनहार अभिनेता से असमय वंचित नही होते पर हमारे बस में कुछ नही है बहरहाल सिनेमा के प्रेमी उसे कभी नही भूलेंगे हमारी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि