वो बूढ़ा नही है युवा है युवा है
उस के जीवन मे कभी आग है कभी धुंआ है
वो नायक है सदियों का
उसने सभी के दिलों को छुआ है
हर बार वो लंबी नींद से जागा
हर रोग हर दुख दूर
उससे भागा
वो मसीहा है घायल दिलों का
हंसाया है उसने रुलाया भी उसने
लौटेगा वो यहां वो कभी बीता है
करोड़ों दिलों यहां उसने जीता है
अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए
प्रार्थना करता हूं। उक्त पंक्तियां मैने विशेष तौर पर उनके लिए लिखी हैं। अखिल पगारे