जीवन संघर्षों के मंथन से
जिसने अमृत प्राप्त किया है
असंख्य मनुष्यों को जिसने
कर्ण मोक्ष दिया है
वो लता है
जिसकी रूहानी
आवाज़ ही उसका पता है
सुरों की देवी भारत रत्न लता मंगेशकर को उनके 91 वें जन्म दिवस पर आदरांजलि स्वरूप मेरी ये काव्य रचना उनको समर्पित है। अखिल पगारे